चरखी दादरी में गुरूग्राम निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर की नेशन हाईवे-152 डी पर हुए हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरूग्राम निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। दादरी सदर थाना पुलिस ने आज दोपहर सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।
मृतक ओमप्रकाश सोमवार शाम अपनी गाड़ी में सवार होकर गुरूग्राम से राजस्थान के खेतड़ी जा रहा था। वहां उसने जमीन ली हुई है और उसे संभालने के लिए ही वो जा रहा था। ओमप्रकाश जब एनएच 152-डी पर दादरी के समीप पहुंचा तो उसकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
इलाज के दौरान हुई ओमप्रकाश की मौत
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सोमवार शाम अपनी गाड़ी में सवार होकर गुरूग्राम से राजस्थान के खेतड़ी जा रहा था। वहां उसने जमीन ली हुई है और उसे संभालने के लिए ही वो जा रहा था। ओमप्रकाश जब एनएच 152-डी पर दादरी के समीप पहुंचा तो उसकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को उपचार के लिए दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषि कर दिया।
पुलिस ने किया मृतक के परिजनों को सूचित
सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित किया। मंगलवार को परिजन दादरी पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि इस संबंध में 174 सीपीआरसी की कार्रवाई की गई है।