download 23

HBSE ने सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना की जारी, एक दिन पहले 19 Oct को होगी सेकेंडरी की गणित, सीनियर सेकेंडरी भूगोल की परीक्षा

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 20 अक्टूबर से होने वाली पूरक परीक्षा की तिथि में प्रशासनिक कारणों के चलते संशोधन किया गया है। परीक्षा अब 19 अक्टूबर से शुरू होगी।

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। जिसमें सूचना जारी करते हुए सूचित किया गया है कि 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सेकेंडरी की गणित और सीनियर सेकेंडरी की भूगोल की परीक्षा है। शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि इन दोनों विषयों की परीक्षा अब 20 अक्टूबर को आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षा का शेड्यूल बदल दिया गया है। शिक्षा बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यह परीक्षा 19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

ग्रुप-डी की परीक्षा रही कारण

Whatsapp Channel Join

शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें परीक्षा का शेड्यूल बदलने का कारण भी बताया गया है। जानकारी दी गई है कि हरियाणा में 20 अक्टूबर को सीईटी ग्रुप-डी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की अक्तूबर-2023 परीक्षा की कड़ी में 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा का शेड्यूल बदला जा रहा है।

वेबसाइट पर जानकारी की अपलोड

भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा में सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा को देखते हुए शिक्षा बोर्ड की 20 अक्टूबर, 2023 को होने वाली सेकेंडरी की गणित एवं सीनियर सेकेंडरी की भूगोल विषय की परीक्षा अब 20 अक्टूबर की बजाय एक दिन पहले 19 अक्टूबर को करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के तिथि-पत्र बारे सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है।