BJP fulfilled its promise regarding Ram temple

Sonipat : राम मंदिर को लेकर BJP ने पूरा किया वायदा, विकसित भारत संकल्प यात्रा होगी मिल का पत्थर साबित

बड़ी ख़बर राजनीति सोनीपत हरियाणा

बीजेपी की जिला कार्यकारिणी गठित होने को लेकर बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पुराने और नए जिला अध्यक्ष के साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रमेश कौशिक ने कहा कि पुराने जिला अध्यक्ष ने साढे तीन साल घर घर जाकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया है। उन्होंने प्रेस के माध्यम से आमजन को राम मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर अयोध्या में हरियाणा के लोग दर्शन करने के लिए जायेंगे। वही ईडी की छापेमारी को लेकर कहा कि ईडी स्वतंत्र एजेंसी है, जो अपना काम कर रही है।

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि पहली बार बीजेपी पार्टी द्वारा एक एससी समाज से जसबीर दोदवा को जिला अध्यक्ष को बनाया गया है। जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि नए जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा भी पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मेहनत करेंगे। बीजेपी पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय संगठन मजबूत किए जाने को लेकर बधाई दी है। सांसद ने सभी 10 लोकसभा सीट और वही हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों पर भी पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करने का दावा किया है।उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश महामंत्री के रूप में राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली को दोबारा बनाए जाने को लेकर बधाई दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की गौशाला के लिए 40 करोड रुपए दिए हैं। सोनीपत जिले में गौशाला के लिए 5 करोड रुपए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि 9,10 जनवरी को हरियाणा के लोग अयोध्या राम मंदिर का दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, जिसकी व्यवस्था समय पर बता दी जाएगी।

ईडी स्वतंत्र एजेंसी, अपना काम कर रही

Whatsapp Channel Join

कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार सहित अन्य स्थानों पर ईडी की छापेमारी पर सवाल पर बोलते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा ईडी इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नही है। ईडी स्वतंत्र एजेंसी है, वह अपना काम कर रही है। विपक्ष के आरोप निराधार हैं, ईडी अपना काम कर रही है। कांग्रेस से संगठन न बनने को लेकर सांसद ने कहा कि कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है। 8-10 साल से उनका संगठन नहीं बना है। तीन स्टेट में हुए चुनाव ने बता दिया है कि पूरा देश भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री को देखना चाहता है। मोदी की गारंटी के पीछे लोग चल रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा मिल का पत्र साबित हो रही है।