हरियाणा के सोनीपत में आशा वर्कर और शहरी सफाई कर्मचारी एकत्रित होकर मोहनलाल बडोली के आवास पर पहुंचे। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोपी लगाते हुए आशा वर्कर्स ने कहा कि लंबे समय तक आशा वर्कर्स की हड़ताल के बाद सरकार के साथ समझौता हुआ था कि सारा पैसा रिलीज किया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचकूला में डायरेक्टर के साथ मीटिंग करने के लिए पहुंचे तो पहले ही घरों से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं कर्मचारियों का कहना है की हड़ताल के दौरान सरकार से समझौता हुआ था। सरकार ने कहा था कि 73 दिन की हड़ताल के दौरान सारा पैसा आशा वर्कर को दिया जाएगा। लेकिन अभी तक पैसा रिलीज नहीं हुआ है।

सरकार पर वादा खिलाफी और अनदेखी का भी आरोप लगाया है। अपनी मांगों को लागू करवाने के लिए आशा वर्कर्स ने सरकार से अपील की है कि या तो वो उनकी मांगों को मान ले नहीं तो आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा। आशा वर्कर्स ने सरकार पर आरोप लगाए है कि उन्हें घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। उन्हें घर से निकलते ही पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। उन्होंने कहा है कि वे अपनी मांगों को मनवाने के लिए ही धरना प्रदर्शन कर रहे है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।

