accident

Sonipat : शादी से लौट रहे व्यक्ति को भाई के सामने Trolley ने कुचला, मौके पर Died

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में कल रात एक व्यक्ति को शादी से लौटते समय ट्राले ने उसे कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि घटना खरखौदा-रोहतक रोड पर सिसाना गांव की दयानंद वाटिका में हुई थी। वहां पर बिजेंद्र की शादी थी और उसके परिवार के सदस्य शादी में शामिल थे। जिस व्यक्ति को ट्राले ने कुचला, उसका नाम दलबीर था। उसके भाई यसबीर ने बताया कि वे और दलबीर शादी में शामिल थे और शगुन देने के बाद घर की तरफ लौट रहे थे, तभी एक ट्राला ने उन पर टक्कर मारी और दलबीर को घायल कर दिया। दलबीर सड़क पर गिर गया और उसी समय ट्राले के टायर ने उसे कुचल दिया। जिससे दलबीर की मौके पर ही मौत हो गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने ट्राले के ड्राइवर को पकड़ लिया, जिसका नाम अजायब सिह था, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर ट्राला ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दलबीर की मौत को लेकर केस दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम रविवार को कराया जाएगा।

Whatsapp Channel Join