ajmer rail accident

Ajmer में रेल हादसा, पटरी से नीचे उरता इंजन-चार कोच, 6 ट्रेनों के बदले रुट, ये हुई कैंसिल

देश

अजमेर के मदार स्टेशन के नजदीक सुपरफास्ट साबरमती-आगरा कैंट Expressका इंजन व चार कोच रविवार रात करीब एक बजे पटरी से नीचे उतर गए। घटना के समय ट्रेंन में सवार यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक धमाका होने के कारण सभी की नींद उखड़ी और यात्री दहशत में आ गए। गनीमत यह रही कि किसी को कोई जानहानि नहीं हुई। हादसे के बाद छह ट्रेनें रद्द कर दी गई है और दो का रुट बदला गया है।

18 03 2024 train accident 18 march 2024

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। अजमेर के मदार में होम सिग्नल  के पास साबरमती रविवार रात एक बजकर चार मिनट पर डिरेल हुई। इस कारण इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए। रेलवे ने अजमेर जक्शन पर हेल्प डेस्क बनाया है। हेल्पलाइन नबंर 0145-2429642 जारी किया गया है।

हरियाणा से गुजरने वाली 3 ट्रेनें रद्द

3gmrlvqg train accident 625x300 18 March 24

इसकी वजह से हरियाणा के रास्ते चलने वाली 3 ट्रेनों को सोमवार (18 मार्च) को रद्द कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का‌ अवपथन (डिरेलमेंट) हुआ है जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

सामने से आ रही मालगाड़ी को लेकर हुआ संशय

प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रेन के पायलट को सामने से आ रही मालगाड़ी को लेकर संशय हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जबकि मालगाड़ी समानांतक ट्रैक पर आ रही थी। ऐसे में ट्रेन बेपटरी हो गई और चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। आगरा कैंट के पीछे ही राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी, जिसे हादसे का पता चलते ही रोक लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इन ट्रेनों का बदला रुट

ajmer sdah

1. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)

2. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)

ये ट्रेनें कैंसिल हुई है

2 27

गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द। गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द। गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द। गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द। गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द। गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।