Dauji Maharaj

Panipat : Bhagwat कथा ही स्वयं साक्षात Geeta, गरीबी God की सेवा में बाधक नहीं : Dauji Maharaj

धर्म पानीपत

Panipat : श्री अवध धाम सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित अवध धाम मंदिर वार्षिक महोत्सव एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत(Bhagwat) कथा ज्ञान यज्ञ सत्संग समारोह के समापन समारोह संतों के आशीर्वाद एवं विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर Dauji Maharaj ने कहा कि भागवत कथा स्वयं साक्षात गीता(Geeta) हैं। वहीं गरीबी कभी भगवान(God) की सेवा में बाधक नहीं बनती।

इस अवसर पर व्यास मंच पर विराजमान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित राधे-राधे महाराज ने कहा कि कई लोग बड़ी दैन्यता से आ जाते हैं कि अरे महाराज जी। हमपे कुछ नहीं है, हम तो सुदामा ही हैं, तो मैं प्रार्थना करता हूं, काश आप सुदामा ही हो जाओ। क्योंकि क्या तुमने उस महापुरुष को केवल पैसा से तोला है? केवल धन से तोला है? लक्ष्मीपति भी जिसके पैरों में बैठ जाए क्या वो गरीब हो सकता है? अपने आंखों के अश्रुओं से जिसके चरण पखार दें, क्या वो निर्धन हो सकता है, वो सुदामा है। महाराज ने फरमाया कि न जाने आज समाज ने सुदामा को क्या समझ लिया है? तीन मुट्ठी तंदुल दिए, तीन लोक की सम्पति, इससे बढ़िया व्यापार क्या? सही कहूं तो सोने के सिंहासन पर बैठकर भी सुदामा हुआ जा सकता है। सुदामा धन नहीं है, सुदामा त्याग की प्रतिमूर्ति हैं, परोपकार की प्रतिमूर्ति हैं।

Dauji Maharaj - 2

राधे राधे महराज ने कहा कि सुदामा गोपनशील हैं। श्रीकृष्ण से उनकी मित्रता है, आज तक ये बात उन्होनें अपनी पत्नी तक से भी नहीं कही। हमें कोई मिल जाए तो हम तो आदमी से बात बाद में करते हैं, सोशल मीडिया पर फोटो पहले अपलोड करते हैं। राधे राधे महराज ने कहा कि सुदामा ने अपनी मित्रता छुपाकर रखी थी। एक समर्थवान महापुरुष की ही ये सामर्थ्य हो सकती है। किसी को नहीं बताया था। सुदामा ब्रह्मवेत्ता महापुरुष हैं, जो इतनी गरीबी में भी लेने की योजना बनाकर नहीं जा रहा, देने की योजना बनाकर जा रहा है।

Dauji Maharaj - 3

प्रभु के सम्मुख दीनता करें प्रकट : दाऊजी

इस अवसर पर दाऊजी महाराज(Dauji Maharaj) ने कहा कि कृपा तो प्रभु दीन दुखी पर करते हैं। जब तक आप प्रभु के सम्मुख होकर दीनता प्रकट नहीं करेंगे, तब तक आप दीनदयाल की कृपा के पात्र कैसे हो सकते हैं। प्रभु का नाम दीनदयाल इसलिए ही रखा गया है, क्योंकि वह दीन के ऊपर दयाल हो जाते हैं। इस अवसर पर अवध धाम सेवा समिति ने शहरी विधायक प्रमोद विज का अभिनंदन किया और दुशाला पटका एवं हनुमान चालीसा देकर सम्मानित किया। अवध धाम सेवा समिति ने विधायक प्रमोद विज का ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण के साथ तिलक किया। विज ने दाऊजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Dauji Maharaj - 4

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस मौके पर दाऊजी महाराज, ब्रह्मऋषि महाराज, विधायक प्रमोद विज, वेद पराशर, राजीव भाटिया, पिंकी भराड़ा, कृष्ण रेवड़ी, रमेश माटा, रमेश चुघ, रमेश रेवड़ी, सतीश तागरा, सुनील ग्रोवर, पवन राणा, रविंद्र सैनी, तिलकराज मिगलानी, ओम प्रकाश विरमानी, प्रीतम गुर्जर, कमल राणा, विशाल वर्मा, पवन जिंदल, महेश थारेजा, मुकेश बोस, अशोक कंसल, जुगल कंसल, निरंजन पाराशर आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं मंच संचालन वेद बांगा द्वारा किया गया। कथा के उपरांत एक विशाल भंडारा किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने लंगर ग्रहण किया। कथा के उपरांत विशाल मंगला आरती की गई।

अन्य खबरें