Road Accident

Ambala में स्कूल बस की टक्कर से बुलेट सवार की मौत

अंबाला

हरियाणा के Ambala जिले के पंजोखरा थाना एरिया के पास एक प्राइवेट स्कूल बस की टक्कर से बुलेट पर सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंचकूला के गांव टोडा निवासी बलविंदर जिन्हें मोहित के नाम से भी जाना जाता था। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला के गांव टोडा रायपुर रानी निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह बुधवार को दोपहर 2 बजे घर से निजी काम के लिए छज्जुमाजरा चौक जा रहा था। उसके आगे-आगे दा स्कोलर स्कूल मोली (पंचकूला) की बस (HR 68 A 5430) जा रही थी। जिसका ड्राइवर बस को तेज रफ्तार व लापरवाही से चला रहा था। स्कूल बस में कुछ बच्चे भी बैठे हुए थे।

संजीव ने बताया कि बस परिजाद फैक्ट्री से 500 मीटर से आगे पहुंची। तो गांव फतेहगढ़ की तरफ से आ रही एक बुलेट बस की दाहिनी साइड में लगी। उसने वहां रुककर देखा तो बुलेट (HR 03W 6875) चालक उसके गांव का बलिंद्र उर्फ मोहित था। हादसे में बलिंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 279 व 304 A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें