road accident

Faridabad में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, तड़प-तड़प कर निकली जान

फरीदाबाद

हरियाणा के Faridabad में सड़कों पर लगातार तेज रफ्तार का कहर देखा जा रहा है। हाल ही में एक ताजा मामला झाड़सैतली गांव के पास नेशनल हाइवे से आया है। जहां पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हासदे के बाद किसी ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में नहीं ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रिंकु था और उनकी उम्र करीब 35 वर्ष थी। मृतक फील्ड में काम करते था और हादसे की रात को अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे। उसकी बाइक को एक अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी ने उसकी मदद नहीं की और उनकी मौत हो गई। रिंकु की मौत के बाद उसके परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा है कि जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद परिजन जब लिखित में शिकायत देंगे तो सही तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें