आचार संहिता हटते ही भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव पर फोकस करना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में Sonipat जिले के विभिन्न खंड के 2000 से अधिक लाभार्थियों के महात्मा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आज प्लाटो की ड्रा निकाले गए हैं जहां जिला प्रशासन के अतिरिक्त बीजेपी के जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा भी शामिल रहे।
साल 2008 और 2009 में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट का निशुल्क आबंटन किया गया था। लेकिन ज्यादातर जिलों में ऐसे लाभार्थी बच गए थे जिनको प्लाटों पर कब्जा नहीं मिला था और न हीं प्लाटों पर उनका पंजीकरण हो पाया था। ऐसे में पिछले लंबे समय से सोनीपत के गांव जुआ के रहने वाले ग्रामीणों ने भी लंबे समय तक संघर्ष किया था और अब चुनाव होने के उपरांत गांव जुआं के 361 लाभार्थियों के प्लाट का ड्रा निकाला गया है।
इसके बाद उनकी पुरानी रजिस्ट्रियां रद्द कर ततीमा रजिस्ट्रियां की जाएगी। 10 जून को ग्रामीणों को सीएम कब्जा पत्र सौंपेंगे। अपने प्लाटों पर कब्जे दिलवाने के लिए ग्रामीणों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया की अगुवाई में फरवरी, मार्च व अप्रैल में लघुसचिवालय के गेट पर धरना दिया था। इसके बाद डीसी के जल्द प्लाट देने के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया था।