जींद के रहने वाले सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में तैनात इंस्पेक्टर Kuldeep Malik सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में हुए आंतकी हमले में शहीद हो गए। बेटे ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में तैनात कुलदीप मलिक को मंगलवार को सुबह जवान का पार्थिव शरीर जींद पहुंचा। बेटे ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। वही शहीद पति के अंतिम दर्शन के समय लक्ष्मी ने वंदे मातरम का नारा लगाया और सलामी दी।
6 साल बाद रिटायरमेंट होनी थी
बता दें कि कुलदीप मलिक का परिवार फिलहाल दिल्ली में रहता है। शहीद कुलदीप मलिक नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने कई मेडल भी जीते थे। 54 वर्षीय कुलदीप मलिक जल्द ही DSP प्रमोट होने वाले थे और 6 साल बाद उनकी रिटायरमेंट होनी थी।
कुलदीप के बड़े बेटे नवीन सेना में ड्राइवर के पद पर दिल्ली में तैनात है और छोटा बेटा संजय रेलवे पुलिस में अमृतसर में तैनात हैं। दोनों बेटे शादीशुदा है। वही ग्रामिणों ने बताया कि कुलदीप 2 माह पहले ही गांव में छुट्टी पर आए थे।
कुलदीप मलिक ने देश की रक्षा के लिए दी प्राणों की आहुति
कुलदीप के बेटे नवीन ने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। ऐसा पिता और बेटा सभी को मिले। जरूरत पड़ी तो वह भी देश के लिए बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे। शहीद कुलदीप की पत्नी लक्ष्मी देवी ने भी कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है। जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दौरान सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा और प्रशासन से डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी सुमित कुमार मौके पर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि दी।