नलवल वल वल वल

Haryana पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का हुआ आरंभ: टाइट सिक्योरिटी के बीच 24 हजार परीक्षार्थी पहुंचे, मंगलसूत्र-फ्रैंडशिप बैंड भी उतरवाए

Education जरुरत की खबर

Haryana पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का हुआ आरंभ: टाइट सिक्योरिटी के बीच 24 हजार परीक्षार्थी पहुंचे, मंगलसूत्र-फ्रैंडशिप बैंड भी उतरवाए

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से आज पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल (GD) के 5600 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई है। इसमें पुरुषों के लिए कुरुक्षेत्र, करनाल और महिलाओं के लिए पंचकूला में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी 24,003 उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं। इनमें 19 हजार 822 पुरुष और 4 हजार 181 महिला परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश सुबह 8:30 बजे शुरू हुए, वहीं बंद होने का समय 9:30 बजे तक था। परीक्षा का आरंभ 10:30 बजे हुआ वहीं परीक्षा खत्म होने का समय 1:30 बजे रहा। हालांकि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू रहने के कारण अभ्यर्थियों को इस बार फ्री बस सेवा का लाभ भी नहीं मिल पाया।

दूसरी ओर, परीक्षा में हिस्सा लेने आए युवाओं को डर सताया कि कहीं चुनाव की वजह से भर्ती कैंसिल हो सकती है। हालांकि चुनाव आयोग ने भर्ती रिजल्ट पर रोक लगाई है, लेकिन विज्ञापन निकालने और भर्ती परीक्षा पर कोई रोक नहीं है।

ये रहा परीक्षा केंद्रों पर सिक्योरिटी का हाल

1.करनाल में युवकों की जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। इसके अलावा, पंचकूला में महिलाओं के मंगल सूत्र, जूड़ा पिन से लेकर फ्रेंडशिप बैंड समेत हर तरह की ज्वेलरी को चेकिंग के नाम पर उतरवा लिया।

2. पंचकूला में परीक्षा देने आई जिन महिलाओं ने ज्वेलरी पहनी हुई थी, उनकी ज्वेलरी को अलग से बनाए हुए एक चेंजिंग रूम में रखवाया गया। वहीं कुछ महिलाओं के पास कंघी, जूड़ा पिन, बैंड, नोज पिन, कुंडल, मंगलसूत्र मिले, उन्हें अभ्यर्थी के रोल नंबर के साथ अलग से सुरक्षित रखवा दिया गया।

3 लेयर का चेकिंग सिस्टम

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के रिटेन एग्जाम में 3 लेयर सिक्योरिटी लगाई गई। जिसके तहत गेट पर बिना प्रवेश पत्र के अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी गई। इसके अलावा, सेकेंड स्टेज पर स्कैनिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। थर्ड स्टेज पर अभ्यर्थियों की फिजिकल चेकिंग की गई। इस दौरान जिन अभ्यर्थियों के पास कागज, रुपए या अन्य कोई भी चीज मिली, उसे केंद्र के बाहर ही रोक लिया गया।

उपायुक्त के साथ आयोग की मीटिंग

रिटेन एग्जाम को देखते हुए आयोग की ओर से पूरी तैयारियां की गईं। एग्जाम से एक दिन पहले शनिवार को जिला मुख्यालयों पर DC, SP और परीक्षा संचालन के लिए नामित जिला मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। करनाल में आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान, पंचकूला में सुभाष चंद्र व साधु राम जाखड़ और कुरुक्षेत्र में कपिल अत्रेजा व अमर सिंह ने बैठक ली।इसके अलावा, आयोग के सचिव विनय कुमार ने लिखित परीक्षा के सभी प्रबंधों की समीक्षा की। सीएम के OSD के अंडर सुधांशु कुरुक्षेत्र व करनाल में लिखित परीक्षा संचालन का निरीक्षण रहा। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए।

हरियाणा में चुनाव आयोग ने सरकारी भर्ती रिजल्ट रोके

2 दिन पहले हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की सरकारी भर्तियों पर भारत चुनाव आयोग (ECI) ने बड़ा एक्शन लिया था। ECI ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है। आयोग ने HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर यह कार्रवाई की है।