Rohtak के रेलवे रोड पर पीर जी मोहल्ले की करोड़ों रुपये की जमीन की खरीद-फरोख्त केस में सही ढंग से जांच न करने के कारण पाए जाने पर एसपी ने सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप व जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप नैन को निलंबित कर दिया है।
आपको बतादे कि आर्य नगर निवासी संजय गर्ग ने पुलिस को 25 अक्तूबर 2023 को एक शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार संजय ने दिल्ली की हर्षित के साथ रेलवे रोड पर पीरजी मोहल्ले में 130 गज जमीन का सौदा किया और आरोपी हर्षित को बयाने के तौर पर 97 लाख 50 हजार की राशि दी थी। इस जमीन के बारे में मई 2024 को उसे पता चला कि हर्षित ने मार्च में ही यह प्रॉपर्टी शहर में रहने वाली एक महिला के नाम करवा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। लेकिन पुलिस परआरोप है कि केस में सही ढंग से जांच नहीं की गई। इसके चलते शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रोहतक के आदेश पर थाना प्रभारी व जांच अधिकारी को निलंबित किया गया है। अब इस मामले की जाँच डीएसपी मुख्यालय कर रहे हैं।