Samalkha

हर वर्ग का उत्थान करना ही मेरा मकसद – Manmohan Bhadana

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) समालखा में गुरू रविदास जी महाराज के धार्मिक समारोह में गुरु रविदास सभा जीटी रोड़ के प्रधान रामफल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के नेता Manmohan Bhadana ने विशेष मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजनकर्ताओं ने फूलमालाओं से मुख्यातिथि भड़ाना का भव्य स्वागत किया।

WhatsApp Image 2024 09 02 at 10.28.39 AM 1

मनमोहन भड़ाना ने गुरु महाराज के आगे नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद लिया और हल्के के भलाई की अरदास की। भड़ाना ने कहा कि गुरु रविदास महाराज ने समाज के उत्थान के लिए भरसक प्रयास किए थे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज में एकता व अखंडता के लिए प्रयास किए। उन्होंने अपने जीवन काल में जात-पात जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए हमेशा सभी को प्रेरित किया।

भाईचारे को बनाए रखना चाहिए

साथ ही भड़ाना ने कहा कि हम सभी को गुरु रविदास महाराज जी के बताए रास्ते पर चलकर आपसी भाईचारे को बनाए रखना चाहिए और समाज व लोक भलाई के कार्यो में बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए। गुरु रविदास सभा के प्रधान व कमेटी सदस्यों ने बताया कि समाज की भलाई व उत्थान के लिए गुरु रविदास सभा कमेटी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा मुहैया करवा कर उन्हें सशक्त बना कर प्रशंसनीय काम कर रही है।

WhatsApp Image 2024 09 02 at 10.28.39 AM

भड़ाना ने कहा कि वह गुरु रविदास सभा के सदस्यों के साथ हैं। भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो वह उन्हें कभी भी मिल सकते हैं। उन्होंने आयोजकों को भरोसा दिया कि समाज भलाई के कार्यो में सहयोग देने के लिए वह हमेशा ही तैयार है। आप लोगों ने इस बार मुझे मौका दिया तो किसान, मजदूर व हर वर्ग का उत्थान करना ही उनका मकसद होगा। इस कार्यक्रम में सभी ने अपना समर्थन भड़ाना को देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सतबीर चालिया, राजेश नारायणा, एडवोकेट दयानंद पवार,राजसिंह, सुशील गढ़ी छाजू, बिजली सिंह,बलराज सरपंच शाहिद व अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

अन्य खबरें…