Kiran Chaudhary

राज्यसभा सांसद Kiran Chaudhary का बड़ा बयान, कहा- बापू बेटे का होगा बुरा हाल, हर एक को किया खराब…

भिवानी

Kiran Chaudhary और श्रुति चौधरी तोशाम हलके के विभिन्न गांव का दौरा करेंगे। किरण चौधरी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि तोशाम हल्का और वहां के लोग उनके अपने हैं और तोशाम हलके के लिए उन्होंने बहुत काम किए हैं। किरण चौधरी ने कहा कि मैने और श्रुति चौधरी ने बंसीलाल चौधरी और सुरेंद्र जी के नाम को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया है। हमने अपने कार्यकर्ताओं की नाक कभी नीचे नहीं होने दी। साथ ही किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा जॉइन करने के तुरंत बाद उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दिलवाई।

इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले 10 साल से रुके हुए कार्यों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए ₹500 में सिलेंडर किया और भाजपा सरकार गरीब लोगों के लिए बहुत सी जनहित नीतियां लेकर आई। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों ने भी भाजपा का धन्यवाद किया है। चौधरी ने कांग्रेस पर किसान हितैषी होने का दावा किया और कहा कि कांग्रेस को अपने स्कूलों में किसान हितकारी नीतियों को लागू करना चाहिए। अगर कांग्रेस को पाखंड और धरने प्रदर्शन करने है तो वह बात अलग है। किरण चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा और कहा कि बापू और बेटे का बुरा होने वाला है।

Screenshot 89 1

ठगा हुआ महसूस करेंगे

हर किसी को टिकट के लिए थापी लगाई है, टिकट तो किसी एक को मिलेगी बाकी जो 50 रह जाएंगे, वह तो अपने आपको ठगा हुआ महसूस करेंगे। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी समाज इकट्ठा होकर महापंचायत कर रहे हैं इसको लेकर किरण चौधरी ने कहा कि सभी सामाजिक लोग अपने-अपने समाज के लिए महापंचायते करते हैं। 3 सितंबर से तो नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे तो जल्द ही टिकट बाटेंगी।

प्रजातंत्र में सभी को अपना अधिकार है

भाजपा नेता रविंद्र बापोड़ा ने 100 गांव के प्रतिनिधियों को बुलाया था, जिस पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को अपना-अपना अधिकार है पर मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। तोशाम से श्रुति चौधरी के सामने अनिरुद्ध चौधरी के लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई तो विरोधी आएगा ही हम तो उन्हें विरोधी मानते हैं। किरण चौधरी ने कहा कि उनके पिताजी ने भी चौधरी सुरेंद्र सिंह के सामने इलेक्शन लड़ा हुआ है, तो यह है तो कोई नहीं बात नहीं है। श्रुति चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है और सिर्फ तोशाम में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र दादरी, भिवानी महेंद्रगढ़,सभी जगह बीजेपी जीतेगी। सभी जानते हैं कि चौधरी बंसीलाल का कितना बड़ा योगदान रहा है। इस तरीके से हमने भी उनके योगदान को आगे बढ़ने का काम किया है।

अन्य खबरें..