हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी सोमवार को सोहना के दौहला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए विकास राघव के परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि केंद्र सरकार सख्ती से निपट रही है और सीमा पर तैनात जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीद विकास की कुर्बानी पर देश को गर्व है।
मुख्यमंत्री ने शहीद के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और कहा कि उनके बेटे की कुर्बानी को सदियों तक याद रखा जाएगा। इस दौरान गांव के लोगों ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा, जिसमें शहीद के नाम पर गांव की सड़क का नामकरण और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग को यह मांग पत्र भेजा जाएगा और जल्द कार्रवाई की जाएगी। शहीद विकास राघव जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में तैनात थे और 23 अगस्त को आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। इस मौके पर खेल मंत्री संजय सिंह, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, महेश चौहान, और भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव भी मौजूद रहे।