Shashikant Kaushik's worker

फूट-फूटकर रोया Shashikant Kaushik का समर्थक, टिकट कटने से नाराज

हरियाणा पानीपत राजनीति विधानसभा चुनाव

पानीपत के समालखा से भाजपा ने मनमोहन भड़ाना को टिकट दिया है। दो बार चुनाव लड़ चुके Shashikant Kaushik का टिकट काट दिया गया। जिससे शशिकांत कौशिक के समर्थकों को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पिछले कई महीनों से शशिकांत कौशिक चुनाव की तैयारी कर रहे थे।

समालखा से टिकट कटने से नाराज शशिकांत के समर्थकों ने पंचायत में बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। शशिकांत का समर्थक स्टेज पर कार्याकर्ताओ को संबोधित करते हुए भावुक हो गया और फूट-फूटकर कर रोने लगा। कहने लगा कि शशिकांत भाई छाती में है, छाती पे भाई साहब का नाम लिखवाऊंगा, सभी भाई का साथ दो।

अन्य खबरें