दिल्ली नेशनल हाईवे पर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली-सिरसा हाईवे पर मुंढाल के पास अचानक पिकअप का टायर फटने से गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल है। स्थानीय लोगों ने सभी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार नागरिक अस्पताल भेजा गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव मुंढाल के पास चलती पिकअप का अचानक टायर फट गया। इस सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। इस दौरान घायलों ने बताया कि सड़क पर चलते हुए गाड़ी का टायर फटने से उनकी गाड़ी हाईवे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। गाड़ी पलटते ही स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। घायलों को एंबुलेंस बुलाकर हांसी के नागरिक अस्पताल में भेजा गया। हांसी नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर हिसार रेफर कर दिया।
पिकअप में सवार थे एक ही गांव के 13 लोग
मुंढ़ाल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार ने बताया कि सभी घायल भिवानी के गांव सूरपुरा खुर्द के रहने वाले हैं। पिकअप में एक ही परिवार की महिलाओं सहित 13 लोग सवार थे। ये सभी गांव सिघंवा में अपने रिश्तेदार की मृत्यु के होने पर शोक सभा में जा रहे थे। जब पिकअप मुंढाल ओवरब्रिज पार करके कुछ दूर हाईवे पर पहुंची तो अचानक टायर फट गया। हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार ने बताया कि टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

