गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी Devendra Kadian ने कहा कि 36 बिरादरी के अपार समर्थन से हमारा चुनावी रणक्षेत्र का रथ लगातार आगे बढ़ रहा है। किसी को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। मैं हमेशा आपक ऋणी रहूंगा कि आप सब मिलकर अपनी जमा पूंजी व कीमती समय मेरे लिए लगा रहे है।
कादियान ने बुधवार को गुमड़, भांवर, सरढाना, बली कुतुबपुर, बजाना खुर्द, उद्देशीपुर, अगवानपुर, राजलू गढ़ी, लड़सौली समेत दर्जनों गांव में जनसभा कर ग्रामीणों को सम्बोधित किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हलके से सर्व समाज 5 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के निशान का बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाएं।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी बड़े स्टार प्रचारकों को बुला रहे हैं फिर भी अपनी जमानत जब्त होने से नहीं बचा सकते। दोनों अपनी हार को देखते हुए अब एक होकर उसकी छवि खराब करने के नियत से स्लोगन लिख पोस्टर लगाए है। व्यापारियों को धमकी दे रहे हैं, लेकिन जनता इनको वोट की चोट से सबक सिखाने का काम करेगी। 3 अक्टूबर को पुरखास गांव में रैली होगी, देवेंद्र ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।