Ravi Shankar Prasad

Ravi Shankar का बड़ा बयान, राहुल गांधी को हुड्डा से लेनी पड़ती है इजाजत

रोहतक

पूर्व केंद्रीय मंत्री Ravi Shankar Prasad ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को कौन समझाए वह गोहाना की जलेबियों की अमेरिका में फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। राहुल गांधी हरियाणा क्या गारंटी लेने की बात करते हैं वह पहले हिमाचल में सरकार की वित्तीय स्थिति खराब होने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर राहुल गांधी स्थिति को स्पष्ट करें, जबकि भाजपा ने भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस और लैंड डील का पुराना संबंध है कांग्रेस में जमीन घोटाले होते थे, जबकि भाजपा ने आईटी सेक्टर मॉडल पेश किया। तीन दिन पहले सोनीपत के गोहाना में पहुंचे राहुल गांधी ने वहां की फेमस जलेबियों को लेकर प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जलेबियों की फैक्ट्री अमेरिका में लगाना चाहते हैं अब उन्हें कौन समझाए कि जलेबी कढ़ाई में बनाई जाती है न की किसी फैक्ट्री में।

कांग्रेस ने जमीन घोटाला किया

कांग्रेस में इंदिरा गांधी राजीव गांधी और राहुल गांधी RSS को लेकर टिप्पणी करते हैं जो गलत है। हरियाणा में महिलाओं को कांग्रेस छलने का और धोखा देने का काम कर रही है। जहां पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है वहां पर उन वादों को पूरा नहीं किया गया। हिमाचल प्रदेश में भी 1500 रूपए महीना महिलाओं को देने की बात कही गई थी, लेकिन वहां वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो गई कि मुख्यमंत्री को खुद सामने आकर कर्मचारियों को दो महीने बाद सैलरी देने की बात कही थी।

भाजपा के 10 साल और कांग्रेस के 10 साल को जांच कर ही लोग वोट दें। कांग्रेस ने 10 साल में जमीन घोटाला किया तो भारतीय जनता पार्टी ने देश में आईटी मॉडल सेट किया। उन्होंने गुरुग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुग्राम आईटी सेक्टर महारत हासिल किए हुए हैं। रवि शंकर प्रसाद ने अग्निवीर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि अग्निवीर काफी बुद्धिजीवों से विचार विमर्श करके बनाई गई है।

युवक- युवतियों अब मेहनत करने लगे

इसका परिणाम यह हुआ कि युवक युवतियों अब मेहनत करने लगे हैं। हुड्डा सरकार ने 83000 नौकरी पर्ची और खर्ची से दी थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 160000 नौकरियां ईमानदारी से भर्ती की थी, इसलिए लोग वोट करते वक्त इस बात को ध्यान में रखें। जिस तरह से शैलजा को कम से कम वरिष्ठता के आधार पर कांग्रेस को ध्यान में रखना चाहिए था। राहुल गांधी को स्टेज पर नहीं बल्कि बंद कमरे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और शैलजा के हाथ मिलवाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि उनके हाथ मिले हैं लेकिन दिल नहीं।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *