फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित नगर निगम कार्यालय में शनिवार दोपहर कर्मचारियों के काम के दौरान शराब पीने का मामला सामने आया। दोपहर करीब 3 बजे निगम में कुछ कर्मचारी काम की जगह शराब पीते पाए गए। जैसे ही उन्हें पता चला कि मीडिया पहुंच गई है, वे शराब की बोतलें और शराब से भरे गिलास छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान कमरे में शराब से भरी बोतलें और गिलास कैमरे में कैद हो गए।
इस घटना पर जब नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम एक सरकारी कार्यालय है, और यहां अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।