वनवास

Bollywood: ‘वनवास’ की Publicity  करने नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा-सिमरत कौर ‘सारेगामापा’ के सेट पर आए साथ नजर

Bollywood बॉलीवुड मनोरंजन

Bollywood की आने वाली फिल्म ‘वनवास’ के कलाकार नाना पाटेकर अभिनेता उत्कर्ष शर्मा और अभिनेत्री सिमरत कौर के साथ नजर आए। तीनों स्टार फिल्म की Publicity  करने ‘सारेगामापा’ के सेट पर पहुंचे।

फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। कलाकारों में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर के साथ  खुशबू सुंदर और राजपाल यादव भी शामिल हैं। ‘वनवास’ के बारे में बात करते हुए निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, ‘रामायण और वनवास, एक ही तरह का एक अलग रूप है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास करवाते हैं। कलयुग का रामायण, जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास।’ यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘अपने’ और ‘गदर 2’ फिल्में बनाने के बाद निर्देशक अनिल शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वनवास’ के निर्माण में व्यस्त हैं। यह फिल्म अगले महीने बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच फिल्म की टीम और इसके मुख्य कलाकार भी फिल्म के प्रचार में जुटे हुए हैं।

Whatsapp Channel Join

‘वनवास’ के कलाकार ‘सारेगामापा’ के सेट पर पहुंचे। सेट से तीनों कलाकारों के वीडियो सामने आए हैं। इस दौरान नाना पाटेकर कैजुअल लुक में बेहद सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने कुर्ता पायजामा और सफेद पटका पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने कार से निकलकर पैपराजी के लिए भी पोज दिए और प्रशंसकों से भी मुलाकात करते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

अन्य खबरें….