Panipat

Panipat में महिला टीचर की दर्दनाक मौत, पढ़िए क्या है वजह

पानीपत

Panipat में सड़क हादसे में अध्यापिका रेखा की मौत हो गई। चुलकाना धाम से पूजा कर लौट रहे रेखा अपने पति योगेश के साथ बाइक पर थी, तभी अचानक से बाइक गिर गई। इस हादसे के दौरान उनके दोनों बेटे पास में ही दूसरी बाइक पर थे और उनके सामने यह दुर्घटना हुई।

मिली जानकारी के आधार पर पारस ने बताया कि वह काबड़ी रोड स्थित कालू पीर कॉलोनी के निवासी है। उनकी मां रेखा एक निजी स्कूल में अध्यापिका थी। वह अपने पापा योगेश, मां रेखा और भाई के साथ श्याम बाबा के धाम में पूजा करने के लिए गए थे। लौटते वक्त पुलिस लाइन के सामने उनकी बाइक अचानक गिर गई और 20 मीटर तक घसीटती चली गई।

बता दें कि हादसे के दौरान रेखा के सिर में गंभीर चोटें आई, जबकि उनके पति को हल्की चोट लगी। परिजनों ने तुरंत उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने बेटे के ब्यान के आधार पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..