Haryana: हिंदू धर्म में गाय को माता कहा गया है लेकिन आज गौमाता सड़कों चौराहों पर भटकती हैं। लोग गाय का दूध पीने के बाद जब वह दूध देना बंद कर देती हैं, तो छोड़ देते हैं। वहीं आज भी कुछ लोग गाय को माता मानकर उसकी सेवा में लगे रहते हैं ऐसा ही कुछ कर रहे हैं, गोहाना के गांव पिनाना के रहने वाले दो दोस्त। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा के इलावा खरखौद से बीजेपी विधायक पवन खरखौदा पिनाना गांव पहुंचे, जिन्होंने अपने हाथो से गौ सावाओं से आए प्रधानों को चेक दिए।
पिनाना गांव के रहने वाले अमित और राकेश ने लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो और उन्हें शुद्ध मिठाइयां मिल सकें इसके लिए 2020 में उन्होंने सावन माह में शुद्ध देसी घी से घेवर बनाना शुरू किया था। इसके बाद खर्च के बाद मुनाफे की राशि को गो सेवा में दान करने की ठानी। बता दें कि वह अभी तक 1 करोड़ 40 लाख 73 हजार 521 रुपएं अलग-अलग गोवंश की सेवा के लिए गौ सलाओ में दान कर चुके हैं।
जमकर हुई तारीफ
उन्होंने आज अपने गांव से खानपुर महिला मेडिकल तक आने जाने के लिए एक फ्री बस सेवा की शुरूवात की है और गांव में मीठे पानी के लिए एक पानी के टेंकर की सुरवात की है। इसके लिए दोनों युवाओं की चारों तरफ तारीफ की जा रही है।
इस मौके पर हरियाणा के जेल पर्यटन और सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व खरखौदा से विधायक पवन खरखोदा ने दोनों युवको की तारीफ करते हुए कहा पिलाना यह बहुत सहारनीय कार्य है। यह समाज को एक सीख देता है कि इस प्रकार से भी समाजिक कार्य किए जा सकते हैं उन्होंने एक बस जो फ्री में पीजीआई खानपुर तक लोगों को लाने जाने का काम करेगी और एक मीठे पानी का ट्रैक्टर टैंक दिया है जो बहुत ही पुण्य का काम है।