Anil Vij

Ambala छावनी का डोमेस्टिक एयरपोर्ट फरवरी तक होगा संचालित: अनिल विज

अंबाला

Ambala छावनी में बने डोमेस्टिक एयरपोर्ट को आगामी फरवरी माह तक संचालित कर दिया जाएगा, यह जानकारी ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने दी।

अनिल विज ने बताया कि इस एयरपोर्ट से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, जिससे इन क्षेत्रों के नागरिकों को यात्रा में सुविधा होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि इस एयरपोर्ट पर बड़े से बड़े जहाज उतर सकेंगे और यहां से किसी भी मौसम में उड़ान भरी जा सकेगी। एयरपोर्ट से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, और इसका बनना एक बड़ी उपलब्धि है।

विज ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट के संचालन से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। एयरपोर्ट पर कर्मचारियों की तैनाती उनकी स्वेच्छा से की जाएगी और हरियाणा पुलिस की तैनाती भी वहीं की जाएगी।

इसके अलावा, अनिल विज ने उड्डयन मंत्री से आग्रह किया कि इंडियन एयरलाइंस और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइंस को भी इस एयरपोर्ट से जोड़ने का प्रयास किया जाए।

Read More News…..