पिंजौर में सीबीआई की वन्यजीव तस्करों के खिलाफ छापेमारी से हड़कंप मच गया। सीबीआई ने तेंदुए की दो खाल, ऊदबिलाव की खाल और पैंगोलिन के शल्क बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। छापेमारी में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, और सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक यह तस्करी का संगठित नेटवर्क हो सकता है।
सीबीआई की वाइल्डलाइफ क्राइम यूनिट ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) के साथ मिलकर 3 फरवरी को तड़के एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान पिंजौर में एक वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें वन्यजीव अंग बरामद किए गए।
कितनी बड़ी कीमत हैं बरामद अंगों की?
सीबीआई ने जो वन्यजीव अंग बरामद किए, उनकी कीमत को करीब 30 करोड़ रुपये बताया है। इसमें तेंदुए की दो खाल, तेंदुए के नौ दांत, 25 पंजे, ऊदबिलाव की खाल और पैंगोलिन के शल्क शामिल हैं। वन्यजीव अधिकारियों का कहना है कि एक तेंदुए की खाल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
सीबीआई की गिरफ्तारी और नेपाल में दर्ज केस
सीबीआई ने मौके से तीन आरोपियों में पीरदास, वजीरा, और राम दयाल को गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह के एक अन्य सदस्य रोहतास को कालका रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। दिलचस्प बात यह है कि नेपाल पुलिस ने पहले ही एक आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अपराध से जुड़ा मामला दर्ज किया था।