Akhnoor IED Blast 2025: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में सेना के एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया।
IED धमाके से हिली सीमा, सेना ने घेरा इलाका
यह हमला तब हुआ जब सेना की गश्ती टीम भट्टल इलाके में निगरानी कर रही थी। अपराह्न 3:50 बजे अचानक एक अग्रिम चौकी के पास शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आकर तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सेना के एक कैप्टन और एक अन्य जवान ने दम तोड़ दिया। घायल जवान की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
सेना ने हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना की ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ इकाई ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया, “व्हाइट नाइट कॉर्प्स अपने दो वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है।”
सीमा पर बढ़ती आतंकी गतिविधियां
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सेना की ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ के GOC लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने सोमवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर “शत्रुतापूर्ण गतिविधियों” का जायजा लिया था।