22

Faridabad: CM सैनी की सुरक्षा में दोबारा चूक: आप प्रत्याशी के पति ने शर्ट उतारकर तोड़ा सुरक्षा घेरा, काला झंडा दिखाने की कोशिश

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में दो बार बड़ी चूक देखने को मिली। भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीन जोशी के समर्थन में आयोजित रोड शो के दौरान पहले किसी ने उनके वाहन की तरफ मोबाइल फेंका और फिर एक व्यक्ति ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उन्हें काला झंडा दिखाने की कोशिश की।

CM Nayab Saini's security lapse again in Faridabad, mobile thrown during road show

कैसे हुआ सुरक्षा घेरा भेदने का प्रयास

रोड शो के दौरान अचानक एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के काफिले के करीब पहुंचा। उसने सबसे पहले अपने कपड़े उतारे और फिर शर्ट निकालकर हवा में लहराते हुए मुख्यमंत्री के वाहन के करीब पहुंच गया और दौड़ते हुए जेब में से काला कपड़ा निकालकर लहराने का प्रयास करने लगा। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल हरकत में आते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

Whatsapp Channel Join

आप प्रत्याशी का पति निकला आरोपी

पुलिस जांच में पता चला कि सुरक्षा घेरा तोड़ने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी (AAP) के जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी सुदेश राणा के रूप में पहचाना गया है। आरोपी की पत्नी प्रोमिला राणा फरीदाबाद के वार्ड-8 से आप की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं।

मोबाइल फेंकने की घटना से मचा हड़कंप

इससे पहले रोड शो के दौरान किसी ने फूलों की आड़ में मुख्यमंत्री के वाहन की ओर मोबाइल फेंक दिया था। हालांकि, वह सीएम सैनी तक नहीं पहुंचा और गाड़ी से टकराकर नीचे गिर गया। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए मोबाइल को जब्त कर लिया।

अन्य खबरें

विश्व पृथ्वी दिवस पर हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की विशेष पहल: फरीदाबाद की स्प्रिंग वैली और मांगर बनी को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित करने की दिशा में सर्वेक्षण, इको-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विश्व पृथ्वी दिवस पर हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की विशेष पहल: फरीदाबाद की स्प्रिंग वैली और मांगर बनी को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित करने की दिशा में सर्वेक्षण, इको-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा