Faridabad हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में दो बार बड़ी चूक देखने को मिली। भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीन जोशी के समर्थन में आयोजित रोड शो के दौरान पहले किसी ने उनके वाहन की तरफ मोबाइल फेंका और फिर एक व्यक्ति ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उन्हें काला झंडा दिखाने की कोशिश की।

कैसे हुआ सुरक्षा घेरा भेदने का प्रयास
रोड शो के दौरान अचानक एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के काफिले के करीब पहुंचा। उसने सबसे पहले अपने कपड़े उतारे और फिर शर्ट निकालकर हवा में लहराते हुए मुख्यमंत्री के वाहन के करीब पहुंच गया और दौड़ते हुए जेब में से काला कपड़ा निकालकर लहराने का प्रयास करने लगा। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल हरकत में आते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
आप प्रत्याशी का पति निकला आरोपी
पुलिस जांच में पता चला कि सुरक्षा घेरा तोड़ने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी (AAP) के जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी सुदेश राणा के रूप में पहचाना गया है। आरोपी की पत्नी प्रोमिला राणा फरीदाबाद के वार्ड-8 से आप की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं।
मोबाइल फेंकने की घटना से मचा हड़कंप
इससे पहले रोड शो के दौरान किसी ने फूलों की आड़ में मुख्यमंत्री के वाहन की ओर मोबाइल फेंक दिया था। हालांकि, वह सीएम सैनी तक नहीं पहुंचा और गाड़ी से टकराकर नीचे गिर गया। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए मोबाइल को जब्त कर लिया।