Group C recruitment in Haryana

Haryana में निकली ग्रुप C की भर्ती, बोनस अंकों को लेकर Supreme Court में याचिका, जानें कब से कर सकते है आवेदन

बड़ी ख़बर हरियाणा

Haryana : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन(HSSC) ने ग्रुप-C के 3134 पदों के लिए फिर से भर्ती(Group C recruitment) का निर्णय लिया है। इनमें ग्रुप 6 के 1296, ग्रुप 58 के 1075, ग्रुप 59 के 517 और ग्रुप 60 के 246 पद सम्मिलित हैं। पिछले साल 7 मार्च को भर्ती के लिए इन पदों का निर्णय लिया गया था। इस बार आवेदनकर्ताओं को नए आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रात 12 बजे तक है।

बता दें कि आवेदनकर्ताओं को किसी भी पद के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन भर्तियों का मेरिट आधारित होगा, जिसमें सामाजिक-आर्थिक अंकों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद HSSC ने पहले ही ग्रुप-C के 15,755 पदों और पुलिस कॉन्स्टेबल के 6,000 पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र निकाले थे। इनमें सम्मिलित हैं ग्रुप-1 के 981, ग्रुप-2 के 517, ग्रुप-56 के 7185 और ग्रुप-57 के 7072 पद तथा पुलिस पुरुष कॉन्स्टेबल के 5,000 और महिला कॉन्स्टेबल के 1,000 पद।

Group C recruitment in Haryana - 2

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में याचिका दायर की गई है, जिसमें हाईकोर्ट के फैसले को बदलने का आग्रह किया गया है। इसमें उठाए गए मुद्दे में शामिल हैं आर्थिक पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की दरकार और CET के बदलते नियम। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के ग्रुप-C और D के लगभग 53,000 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम को रद्द करने और CET के आधार पर नए मेरिट सूची की मांग की है।

Whatsapp Channel Join

Group C recruitment in Haryana - 3

और भी पढे़