HARYANA POLICE

Haryana Police में महिला सिपाही पदों के लिए PMT परीक्षा शुरू

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Haryana Police में महिला सिपाही के 1000 पदों पर भर्ती के लिए पीएमटी (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) परीक्षा का आयोजन शुरू किया है। यह परीक्षा पंचकूला के सेक्टर तीन स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में हो रही है। इस परीक्षा के लिए खेल विभाग से महिला कोचों को भी तैनात किया गया है।

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी परीक्षा तीन दिन तक चलेगी। आयोग का उद्देश्य है कि उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों को सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट किया जाए। आयोग ने 5000 पुरुष सिपाही और 1000 महिला सिपाही की भर्ती प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया है। इसके अलावा, सीईटी ग्रुप-सी पास उम्मीदवारों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिन्होंने अपने पदों का विकल्प दिया है।

प्रबंधों पर संतोष

जुलानी, जिला जींद से आई साहिबा ने बताया कि वे दूसरी बार पुलिस भर्ती के लिए आई हैं और इस बार के प्रबंध बेहतरीन हैं। स्टेडियम में सभी मूलभूत जन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है। भिवानी दुर्जनपुर से आई सविता, चरखी दादरी से आई सुनिता और पंचकूला की नेहा ने भी पीएमटी प्रक्रिया पर संतोष जताया।

पानी और पंखे की व्यवस्था

महिला उम्मीदवारों के साथ उनके अभिभावक भी आए हुए थे। उमस के चलते पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आयोग ने जगह-जगह पानी के कैंपर और पंखों की व्यवस्था की है।

इस प्रकार, हरियाणा पुलिस में महिला सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए पीएमटी परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार और उनके अभिभावक आयोग द्वारा किए गए प्रबंधों से संतुष्ट नजर आए।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *