Shivling found during digging of a plot

Rewari में प्लॉट की खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, सावन माह में दर्शन करने वालों की जुटी भीड़

बड़ी ख़बर रेवाड़ी

Rewari जिले में शहर में प्लाट की खुदाई(digging of a plot) के दौरान शिवलिंग निकल(Shivling found during) आया। सावन माह(month of Sawan) में शिवलिंग निकलने पर मुहल्ला वासियों में आस्था का सैलाब(crowd gathered to see) बह उठा है। मुहल्ला वासियों ने इस प्राचीन शिवलिंग को नजदीक के मंदिर में रख दिया है। शिवलिंग काफी प्राचीन नजर आ रहा है।

कायस्थवाड़ा मुहल्ला वासियों ने बताया कि आज प्लाट में खुदाई का काम चल रहा था और इसी दौरान यह प्राचीन शिवलिंग निकला है। लोगों में शिवलिंग को देखने के लिए कौतूहल है। सावन माह में इस प्राचीन शिवलिंग के निकलने को मोहल्ला वासी भगवान भोले शंकर की कृपा मान रहे हैं। शिवलिंग को कहां और कैसे स्थापित किया जाए इसको लेकर भी चर्चा की जा रही है। फिलहाल दूर-दूर से लोग इस शिवलिंग को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

Shivling found during digging of a plot - 2

स्थानीय लोग शिवलिंग निकलने के बाद से ही उसकी पूजा कर रहे हैं। लोग बाबा के जयकारे लगा रहे हैं। मुहल्ला के ही रहने वाले बीरबल वर्मा का कहना है कि शिवलिंग काफी प्राचीन नजर आ रहा है। पुरातत्व विभाग से सम्पर्क किया जा रहा है। जिससे पता चल सके कि शिवलिंग कितना प्राचीन है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें