Panipat : व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग निजी होटल में हरियाणा(Haryana) प्रदेश व्यापार मंडल(State Trade Board) के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग(Bajrang Garg) की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में 11 अगस्त को पानीपत में होने वाला राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन(State Level Traders Representative Conference) के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पानीपत में 11 अगस्त को होने वाला राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। कार्यक्रम में अति वशिष्ठ अतिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान होंगे। इस सम्मेलन में भारी संख्या में प्रदेश के सभी ट्रेड के व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में लगातार व्यापार व उद्योग ठप्प हो रहा है। सरकार द्वारा जीएसटी के तहत नई-नई टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है।
जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी आदि समान पर कोई टैक्स नहीं था मगर सरकार ने इन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया और आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर जो 5 प्रतिशत वेट कर था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है।
कानून व्यवस्था का पिट चुका दिवाला
बजरंग गर्ग ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। अपराधी दिन-दहाड़े दुकानों पर फायरिंग करके व्यापारियों से फिरौती व मंथली मांग रहे हैं। आज व्यापारी ना घर पर ना दुकान पर ना ही सड़कों पर सुरक्षित है। प्रदेश का व्यापारी अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है। सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। सरकार को अपराधियों के चीरा लगाकर पक्का इलाज करना चाहिए।
ये रहे मौजूद
पानीपत व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं को पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष रखा जाएगा, ताकि सभी मांगों को कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में डालकर उन्हें पूरा करवाया जा सके। इस अवसर पर प्रमुख व्यापारी नेता रामनिवास गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, वीरेंद्र शाह, विजय जैन, मोहन लाल गर्ग, सुरेश बावेजा, मिलिक राज गर्ग, राम रतन अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, जगदीश जैन, सुभाष जैन, कवि राज, हरबंस खुराना, राकेश गर्ग, अशोक जैन, राम विकास जिंदल, वीरभान सिंगल, अजय सिंगला, सुलेख जैन आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।