BIGG BOSS FINALE OTT 3

2 अगस्त को होगा Bigg Boss ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले, जानिए कौन होगें चीफ गेस्ट

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

Bigg Boss ओटीटी 3 का फिनाले 2 अगस्त को होने जा रहा है। बिग बॉस के फिनाले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि कौन बिग बॉस की ट्राफी लेकर अपने घर जाएगा।

बता दें कि बिग बॉस के फिनाले में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। फिनाले से पहले दो कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक और लोकेश कटारिया शो से बेघर हो गए हैं। जिससे बिग बॉस को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। इस लिस्ट में सना मकबूल, रैपर नैजी, रणवीर शैरी, कृतिका मलिक और साई केतन का नाम शामिल है। अब इनमें से कौन ट्रॉफी जीतता है ये देखना दिलचस्प होगा।

Screenshot 68

जीतने वाले को मिलेंगे इतने पैसे

पिछली बार बिग बॉस के विनर रहे एलविश यादव को 25 लाख रूपए मिले थे। जो कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में आए थे और शो को जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया था क्योंकि कभी भी कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री इस शो को नहीं जीता था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी विनर को 25 लाख रूपए मिलेंगे।

कौन होगें चीफ गेस्ट?

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव चीफ गेस्ट के तौर पर शो में पहुंचेगे। स्त्री 2 के प्रमोशन के लिए वह बिग बॉस में चीफ गेस्ट के तौर पर नजर आएगे। जो कि 15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

Screenshot 71

जानिए कौन थे बिग बॉस में 16 कंटेस्टेंट

इस बार बिग बॉस के घर में 16 कंटेस्टेंट आए थे। नीरज गोयत, पायल मलिक, पौलोमी दास, अरमान मलिक, लवकेश कटारिया, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव, नैजी, सना सुल्तान, मुनीषा खटवानी, सना मकबूल, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित और दीपक चौरसिया ने भी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी।

अन्य खबरें