Raveena Tandon

नशे में धुत Raveena Tandon ने की बुजुर्ग महिला की धुनाई, फिर क्या हुआ? देखिए Viral Video

Bollywood

Bollywood की हसीन एक्ट्रैस Raveena Tandon की एक वायरल वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस वायरल वीडियो में Raveena Tandon कुछ लोगों के साथ बहसबाजी और धक्का-मुक्की करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, आरोप लगाया जा रहा है कि एक्ट्रैस Raveena Tandon के ड्राइवर ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी फैमिली के साथ मारपीट की है। साथ ही वायरल वीडियो में रवीना बीच-बचाव करते दिख रही हैं। वहीं वीडियो में पीछे किसी महिला की आवाज सुनाई दे रही है कि उसकी नाक पर चोट लगी है। साथ ही कुछ लोग रवीना के ड्राइवर को मारने की बात कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह वीडियो मुंबई के बांद्रा की बताई जा रही है। इस वायरल वीडियो में पहले Raveena Tandon लोगों के साथ बहस कर रही हैं और धक्का मुक्की करते नजर आ रही है। इसी बीच कोई रवीना का हाथ पकड़कर खींच रहा है तो कोई रवीना को धक्का दे रहा है।

वहीं रवीना बात को सुलझाने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है। साथ ही पुलिस को बुलाने की भी बात की जा रही है। जिसके बाद वीडियो में आगे एक आदमी बता रहा है कि एक्ट्रेस रवीना टंडन के ड्राइवर ने उनकी मां को चोट पहुंचाई है। वीडियो के आखिरी तक पीड़ित शख्स अपना बयान दे रहा है।

Whatsapp Channel Join

पीड़ित की मां और भांजी का फटा सिर

बता दें कि वीडियो में आगे बोल रहे पीड़ित शख्स ने अपना नाम मोहम्मद बताया है। मोहम्मद कहते हैं कि,”मैं बांद्रा में रहता हूं। मेरी, मां, बहन और भांजी एक रिश्ता देखने गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे, Raveena Tandon के घर के पास से आ रहे थे। जहां Raveena Tandon के ड्राइवर ने मेरी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ाई, उसके बाद जब उसे कहा-तुम क्या कर रहे हो? तो उसने मेरी भांजी को असॉल्ट किया, और बहुत मारा।”

वहीं मोहम्मद आगे कहते हैं कि, “मेरी मां को मारा। उसके बाद रवीना टंडन बाहर निकलकर आईं। दारू के नशे में आकर मेरी मां को मारी है। मेरी मां का पूरा सिर फट गया। मेरी भांजी का सिर फट गया। पीड़ित ने आगे कहा कि हम 4 घंटे से खार पुलिस स्टेशन में खड़े हैं और हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारा केस कोई नहीं लिख रहा है। उल्टा बोल रहे हैं कि समझौता कर लो।”

पुलिस के अनुसार ये आरोप बेबुनियाद

हालांकि, दूसरी और पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सभी आरोप बेबुनियाद बताए जा रहे हैं और दोनों ही पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस ने अपनी जांच में दावों को गलत बताया है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि हम समझौता नहीं करेंगे और शिकायत दर्ज करवाएंगे। लेकिन पीड़ित मौहम्मद का कहना है कि उनकी सुनवाई ही नहीं हो रही है।

अन्य खबरें..