Nirjala Ekadashi

Nirjala Ekadashi के उपलक्ष्य में Radha-Krishna मंदिर में लगाई छबील, राहगीरों की बुझाई प्यास

पानीपत

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : निर्जला एकादशी(Nirjala Ekadashi) के उपलक्ष्य में राधा-कृष्ण(Radha-Krishna) मंदिर में दुकानदारों ने आपसी सहयोग से छबील का आयोजन किया। ठंडे व मीठे पानी की छबील लगा कर राहगीरों की प्यास बुझाई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने शिरकत की और जल पिलाने के सेवा दी I बिल्ला ने कहा कि गर्मियों में पानी पिलाना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस समय देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। खास तौर पर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में गर्मी का प्रकोप बहुत अधिक है। ऐसे में आम लोगों को पानी पिलाना हमारा फर्ज और कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग अपने घरों के छतों पर भी पक्षियों के पीने के लिए पानी के बर्तन जरूर रखें। साथ ही साथ यदि संभव हो तो गली में आने जाने वाले मवेशियों, गायों आदि के लिए भी पानी का प्रबंध करें। 

बिल्ला ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।इसलिए सभी को लोगों को ठंडे पेय की छबील लगाकर राहगीरों को राहत अवश्य पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी धार्मिक आयोजन करने पर आपस में भाई चारा बढ़ता है I इस अवसर पर  राधा-कृष्ण मंदिर के मुख्य सेवादार सुरजभान, महावीर, ओमदत राधेश्याम, सोनू, सीताराम, विनोद आदि मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

और भी पढे़