हरियाणा में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से ही कराए जाएंगे। हरियाणा चुनाव आयोग ने बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चेयरमैन विजेंद्र सिंह अहलावत की अर्जी को स्वीकार करते हुए संबंधित जिलों के उपायुक्तों (डीसी) को ईवीएम उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 25 फरवरी को डीसी, बार प्रधान और चुनाव टीम के बीच बैठक होगी, जिसके बाद ईवीएम मिलने की संभावना है। बता दें कि, प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के कारण जनवरी में चुनाव आयोग ने ईवीएम देने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते बार एसोसिएशन चुनाव बैलेट पेपर से कराने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि, अब आयोग ने अपने निर्णय में बदलाव करते हुए 6 जिलों—गुरुग्राम, पानीपत, पंचकूला, सिरसा, फरीदाबाद और रोहतक को ईवीएम देने की सहमति दी है। इससे पहले 9 जिलों को मशीनें देने से इनकार किया गया था, जिनमें पानीपत, रोहतक, पलवल, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला और सिरसा शामिल थे।
अब आयोग की मंजूरी के बाद, इन छह जिलों में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे।