Young man shot dead

Sonipat में बच्चे को School छोड़कर लौट रहे युवक की 7 गोली मारकर हत्या, weapon लहराते हुए आए बदमाश(miscreant)

Breaking News

Sonipat में गुरूवार की सुबह लगभग 8 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गोहाना रोड पर स्थित गांव मोहाना में हुई। मृतक युवक का नाम रवि था, जो बच्चे को स्कूल(School) छोड़ने के बाद अपने घर की ओर जा रहा था। उसके बाद दो लोगों ने बाइक से उस पर गोलियां चला दीं। हमलावर(miscreant) उसके बाद हथियार(weapon) लेकर फरार हो गए, वहीं मौके पर युवक की मौत हो गई।

बता दें कि घटना को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। छानबीन के दौरान पुलिस को गोलियों के खोल मिले। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रवि का भाई दीपक एक हत्या के केस में जेल में बंद हैं। पुलिस जांच रही है कि यह हत्या उसी रंजिश के साथ जुड़ी है या नहीं। हालांकि अभी तक पुलिस ने मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

बताया जा रहा है कि रवि अपने घर से बाजार जाने के लिए निकला था। गांव में मेन रोड पर बाजार बना हुआ है और रवि अभी घर से कुछ ही दूर था कि दो युवक उसके पास बाइक पर आकर गोलियां चला दीं। रवि ने भागने का प्रयास किया, लेकिन गोली लगने से वह बच नहीं सका और मारा गया।

Whatsapp Channel Join

Young man shot dead - 2

पुराने इस मामले से जोड़ा जा रहा मुद्दा

पुलिस के मुताबिक रवि एक बीज फैक्ट्री में काम करता था। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। मौके पर गोलियों के 7 खोल मिले हैं। सीआईए पुलिस और फोरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं। मोहाना पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गांव मोहाना में सितंबर 2023 में एक युवक की हत्या हुई थी। उसे 6 गोलियां और चाकू मारा गया था। उसके परिवार के सदस्यों ने दीपक और कुछ अन्य लोगों को आरोपी बताया था। दीपक इसी केस में जेल में बंद है।

अन्य खबरें