mohali

कुरुक्षेत्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बदरपुर फायरिंग केस में तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

हरियाणा कुरुक्षेत्र

बदरपुर में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी वरुण सिंगला के निर्देशन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पति के दरवाजा खोलते ही चली गोलियां

यह घटना 24 फरवरी की सुबह 6:30 बजे की है। एक महिला की शिकायत के अनुसार, जब उसके पति ने दरवाजा खोला, तो अज्ञात युवकों ने उन पर गोली चला दी। गोलियों की आवाज सुनकर जब महिला बाहर आई, तो दो युवक फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस हमले में महिला के पति गंभीर रूप से घायल हो गए।

Whatsapp Channel Join

तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

पुलिस ने 7 मार्च को इस मामले में तीन आरोपियों—देशराज (सहारनपुर, यूपी), सचिन उर्फ सुमित (आदर्श नगर, हिसार) और सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना (बनी, कुरुक्षेत्र)—को गिरफ्तार किया।

कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की गहनता से जांच करते हुए 10 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने निम्नलिखित बरामदगी की:

  • देशराज से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मोबाइल।
  • सचिन उर्फ सुमित से एक देसी कट्टा और 5 रौंद।
  • सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना से एक देसी कट्टा, 4 रौंद और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल।

अन्य खबरें