पावटी स्कूल में सेना भर्ती को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 11 1

डॉनल्ड ट्रम्प ने दी पुतिन को चेतावनी, कहा बातचीत के बाद जंग नहींन रोकी तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

Breaking News World

➤ट्रम्प ने पुतिन को यूक्रेन युद्ध न रोकने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
➤15 अगस्त को अलास्का में दोनों नेताओं की मुलाकात होगी, लक्ष्य युद्ध खत्म करना
➤जेलेंस्की ने जमीन छोड़ने से साफ इनकार किया, पहले युद्धविराम और सुरक्षा गारंटी की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी है कि अगर वे यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने पर सहमत नहीं होते, तो उन्हें गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ेगा। ट्रम्प ने यह बयान बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में दिया।

दोनों नेता 15 अगस्त को अलास्का में मिलने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब ट्रम्प और पुतिन की मुलाकात अमेरिकी धरती पर होगी। बैठक का उद्देश्य साढ़े तीन साल से जारी यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना है। इससे पहले ट्रम्प और पुतिन की आखिरी मुलाकात 16 जुलाई 2018 को हेलसिंकी में हुई थी।

Whatsapp Channel Join


जेलेंस्की का कड़ा रुख
इसी दिन ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान ट्रम्प ने संकेत दिया कि युद्ध खत्म करने के लिए जमीन की अदला-बदली एक विकल्प हो सकता है।
जेलेंस्की ने इस विचार को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “यूक्रेन की जमीन के बारे में कोई भी फैसला यूक्रेन की सहमति के बिना नहीं हो सकता। मेरी पोजिशन नहीं बदलेगी।” उन्होंने पहले युद्धविराम और फिर मजबूत सुरक्षा गारंटी की मांग की।

जेलेंस्की ने पुतिन पर आरोप लगाया कि वे शांति नहीं, बल्कि यूक्रेन पर कब्जा चाहते हैं और पश्चिमी प्रतिबंधों के असर को लेकर झूठा दिखावा कर रहे हैं।


यूरोप की चिंता
यूरोपीय देशों और नाटो नेताओं को आशंका है कि ट्रम्प और पुतिन के बीच कोई ऐसा समझौता हो सकता है, जिससे रूस को यूक्रेन का करीब 20% हिस्सा मिल जाए। बैठक में फ्रांस, ब्रिटेन, पोलैंड, फिनलैंड, इटली, यूरोपीय यूनियन और नाटो महासचिव मार्क रूटे भी शामिल थे।


ट्रम्प का बयान और चेतावनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा, “यह बाइडेन का युद्ध है, लेकिन मैं इसे खत्म करने पर गर्व महसूस करूंगा, जैसे मैंने पिछले छह महीनों में पांच युद्ध खत्म किए हैं।”
उन्होंने साफ किया कि अगर पुतिन युद्धविराम पर सहमत नहीं होते, तो रूस को खतरनाक नतीजे भुगतने होंगे।


ट्रम्प-पुतिन की अब तक की बातचीत

  • 12 फरवरी 2025 – युद्ध समाप्ति पर चर्चा
  • 18 मार्च 2025 – युद्धविराम और शांति पर बात
  • 19 मई 2025 – दो घंटे लंबी वार्ता, कई मुद्दों पर चर्चा
  • 4 जून 2025 – यूक्रेन और ईरान मुद्दों पर 1 घंटे की बातचीत