इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने घोषणा की कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की स्मृति में 5 मार्च को सिरसा स्थित जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में एक म्यूजियम की आधारशिला रखी जाएगी। इस म्यूजियम का शिलान्यास देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। अभय चौटाला ने बताया कि इस म्यूजियम में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के जीवन से जुड़ी वस्तुओं को रखा जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके।
प्रदेश में हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने सिर्फ तीन दिन के लिए पोर्टल खोला है, जबकि यह हमेशा खुला रहना चाहिए। इससे किसान अपनी समस्याएं कभी भी दर्ज करवा सकते हैं।
अभय चौटाला ने प्रदेश में अवैध कालोनियों को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकारी संरक्षण में भूमाफिया को खुली छूट दी जा रही है, जिससे राज्य में अवैध कॉलोनियां तेजी से पनप रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी मंत्री और प्रभावशाली नेता इसमें शामिल हैं और जनता को गुमराह कर उनकी जेबों पर डाका डाल रहे हैं। लोग प्लॉट खरीदते हैं, लेकिन बाद में इन अवैध कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं—सीवरेज, सफाई, बिजली, पानी और सड़क मिलती ही नहीं।
उन्होंने कहा कि भूमाफिया के साथ-साथ हरियाणा में पेपर लीक की घटनाओं ने युवाओं को हताश कर दिया है। सरकार पहले ऐसे भ्रष्ट तत्वों को प्रोत्साहित करती है और बाद में उन्हें संरक्षण देती है, जिससे मेहनतकश युवा ठगे महसूस कर रहे हैं।