➤ हिसार से खाटू श्याम और सालासर धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
➤ सिर्फ 1 घंटे में दर्शन स्थल तक पहुंचने का मिलेगा अवसर
➤ राजस्थान सरकार की सहमति मिल चुकी, अब करार की औपचारिकता बाकी
हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत और सौगात की खबर आई है। अब उन्हें खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के दर्शन के लिए लंबी और थकाऊ यात्रा नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि जल्द ही हिसार से इन धार्मिक स्थलों तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की यात्रा को भी सुगम बनाएगी।
राजस्थान सरकार ने पहले ही इस सेवा को शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब केवल आधिकारिक करार को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। इस सेवा की शुरुआत पहले हिसार से होगी और इसके बाद गुरुग्राम से भी इसी तरह की हेली सेवा शुरू करने की योजना है।
यात्रा में भारी समय की बचत
वर्तमान में हिसार से खाटू या सालासर तक सड़क मार्ग से 4 से 5 घंटे का समय लगता है। लेकिन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद यह यात्रा सिर्फ 1 घंटे में पूरी हो सकेगी। श्रद्धालुओं को सड़क जाम, भीड़ और लंबी यात्रा से राहत मिलेगी।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने जानकारी दी कि यह सेवा हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा धार्मिक जुड़ाव साबित होगी। इससे दोनों राज्यों के बीच न सिर्फ श्रद्धा का सेतु मजबूत होगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी गति मिलेगी।
बैठक में तय होंगी अंतिम तैयारियां
अगले महीने इस सेवा से जुड़ी सभी तैयारियों जैसे हेलीपैड निर्माण, सुरक्षा मानकों, टिकटिंग व्यवस्था आदि पर चर्चा के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक संयुक्त बैठक की जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत सुविधाजनक सेवा
इस सेवा के लागू होने के बाद श्रद्धालु तय समय में दर्शन कर सकेंगे। न गर्मी की परेशानी, न जाम की दिक्कत और न ही यात्रा थकावट — सिर्फ आरामदायक और शीघ्र दर्शन का अनुभव मिलेगा।