chori

Haryana में दिनदहाड़े 8 लाख की चोरी, चोरों की हुशियारी ने पुलिस को भी चौंकाया!

CRIME भिवानी हरियाणा

Haryana में भिवानी के घंटाघर चौक स्थित जनरल स्टोर की दुकान से करीब आठ लाख रुपये की नोटों की मालाएं चोरी हो गईं। चोरों ने बड़ी चतुराई से वारदात को अंजाम दिया, और चोरी के लिए किसी दूसरी दुकान का फ्लेक्स बोर्ड उखाड़कर धुंध की आड़ बनाई। फिर उन्होंने स्टोर के शटर को उखाड़कर चोरी की योजना पूरी की।

शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में राधेश्याम ने बताया कि उसकी घंटाघर चौक पर श्याम दी हट्टी नाम से दुकान है। कल घंटाघर एसोसिएशन के प्रधान का उसके पास फोन आया कि उसकी दुकान का शटर उखाड़ा गया है। उसने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने किसी दुकान के बाहर लगा बड़ा फ्लेक्स बोर्ड उखाड़ा और उसकी आड़ बनाकर शटर उखाड़कर चोरी की वारदात की।

Screenshot 3700

वहीं थाना शहर प्रभारी ने बताया कि कल उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि घण्टा घर स्थित एक दुकान से चोरों ने उसकी दुकान के ताले चटकाकर नोटों की माला चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि शिकायत कर्ता द्वारा दी गई शिकायत में चोर करीब छह से आठ लाख रुपये की नोटों की माला दुकान से चोरी कर ले गए।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 3701

वहीं चोर वारदात के बाद गली के अंदर से फरार हो गए। सामने दुकानदार के कैमरे बंद पड़े थे, जबकि उसके सीसीटीवी में चोरों की धुंधली तस्वीर कैद हुई है। गली के अंदर चोर दुकान से हैंगर व नोटों की माला के अवशेष भी फेंककर भाग गए। पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर इस संबंध में तहकीकात शुरू कर दी है।

अन्य खबरें