crime news

Haryana में मोस्ट वांटेड को उंगलियां काटकर फेंका

CRIME उत्तर प्रदेश पलवल

Haryana के पलवल के 3 युवकों का 4-5 गाडियों में आए 2 दर्जन से अधिक बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिनमें से एक युवक की बदमाशों ने दोनों हाथों की उंगलियां काटकर पलवल के होडल के पास फेंक दिया। किडनैप किए गए बदमाशों में से एक Haryana पुलिस का मोस्ट वांटेड बदमाश है। 2 अन्य साथियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। होडल में हसनपुर चौक बाइपास निवासी रुपेश ने दी शिकायत में कहा है कि वह 6 जुलाई को अपने साथी भुलवाना गांव निवासी भूपेंद्र, रोहित व मनीष के साथ जिला बुलंदशहर (यूपी) के गांव शहदपुरा में अपने दोस्त नितिन के घर बैठे हुए थे।

जानकारी के अनुसार शाम के करीब 4 बजे भोला उर्फ नरवीर, कर्मा, नीतू, कृष्ण, जगन, जयवीर, वीरेंद्र, सोनू, वीरेंद्र व 15-20 अन्य बदमाश अवैध हथियार देसी कट्टा, पिस्तौल, लाठी-डंडा, तलवार, कुल्हाड़ी लेकर 4-5 गाडियों में सवार होकर वहां पहुंचे। आरोपी जबरन घर में घुस आए और कृष्ण, सोनू व अन्य 2 ने आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद भोला, जीतू व नीतू ने उसके हाथ पैर रस्सी से बांध कर हथियार के बल पर गाड़ी में डाल दिया।

कुल्हाड़ी से काटी उंगलियां

उसके साथी भूपेंद्र व रोहित को दूसरी गाड़ी में डालकर तीनों का अपहरण कर लिया। वहां से उसे बंचारी गांव के नाले की पटरी पर लाए। बदमाशों ने उसके दोनों हाथों की कुल्हाड़ी से उंगलियों को काटकर उसे लात-घुंसे, डंडो से बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे गाड़ी में डालकर होडल के हसनपुर चौक पर फेंक कर फरार हो गए। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अब फरीदाबाद में इलाज चल रहा है। रुपेश ने आरोप लगाया है कि आरोपी भोला एक कुख्यात अपराधी है। जिसके खिलाफ अवैध वसूली, रंगदारी, मर्डर, किडनैपिंग व फिरौती के करीब 20-25 मुकदमे चल रहे हैं। उसके 2 अन्य साथियों रोहित व भूपेंद्र का भी अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर छुपा रखा है या उनकी हत्या कर दी है।

घायल भी पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामलि

घायल रूपेश भी पुलिस की वांटेड लिस्ट में है और एक मामले में फरार चल रहा था। होडल थाना पुलिस ने घायल रूपेश की शिकायत पर सोमवार देर शाम भोला उर्फ नरवीर, कर्मा, नीतू, गगन, कृष्ण, जगन, जयवीर, वीरेंद्र, सोनू व दीपक सहित 25 के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(3), 190, 115, 118(2), 140, 351(3), वा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *