करनाल में घर में घुसकर गोलियां चलाई पत्नी की मौत पति बेटा गंभीर जानें वजह

करनाल: घर में घुसकर गोलियां चलाई, पत्नी की मौत, पति-बेटा गंभीर, जानें वजह

CRIME हरियाणा

● करनाल में बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग, पत्नी की मौत, पति और बेटा गंभीर रूप से घायल।
● स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ 8-9 गोलियां चलाईं, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह।
● पुलिस जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे, FSL टीम ने मौके से जुटाए सबूत।

Karnal Shooting: हरियाणा के करनाल में बुधवार रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटे की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, हमलावर काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे। वे घर में घुसे और अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस दौरान करीब 8-9 गोलियां चलीं। गोली लगने से घर के मुखिया 55 वर्षीय दलबीर, उनकी पत्नी सुमित्रा और 25 वर्षीय बेटे सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सुमित्रा ने दम तोड़ दिया।

Whatsapp Channel Join

रात के खाने के दौरान हमला, परिवार संभल नहीं पाया

मुनक थाना प्रभारी राजपाल के अनुसार, यह घटना करनाल के असंध के पास स्थित गांव मानपुरा की है। बुधवार रात करीब 8 बजे परिवार घर में रात के खाने की तैयारी कर रहा था, तभी स्कॉर्पियो में सवार 5-6 हथियारबंद बदमाश पहुंचे। हमलावरों ने सीधे घर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी।

हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने फायरिंग की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर परिवार को लहूलुहान हालत में पाया और पुलिस को सूचित किया।

एक साल पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि हमले की वजह पुरानी रंजिश थी। बताया जा रहा है कि एक साल पहले सचिन ने गांव में अपनी बुलेट बाइक से पटाखे बजाए थे, जिससे आरोपियों के परिवार के एक बुजुर्ग को परेशानी हुई थी। तब विवाद हुआ था, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। सचिन ने बार-बार पटाखे बजाने की बात कही, जिससे दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया।

इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने बुधवार रात सचिन के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में सचिन को प्राइवेट पार्ट, सीने और बाजू में गोलियां लगीं, जबकि दलबीर की तीन उंगलियां कट गईं और सिर व बाजू पर गंभीर चोटें आईं।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे

मुनक थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने भी मौके से अहम सबूत जुटाए हैं।

फिलहाल, घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनके बयान नहीं लिए जा सके हैं। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।