गुरुग्राम के एक होटल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाशें बरामद की गईं। दोनों की छाती पर गोली लगी थी, और कमरे के अंदर से 315 बोर की देसी पिस्टल भी मिली है।
घटना मानेसर स्थित होटल हवेली की है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि कमरे नंबर 303 में एक कपल मृत अवस्था में पड़ा है। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय कोमल (गांव शिकोहपुर) और 23 वर्षीय निखिल (गांव लोकरी, पटौदी) के रूप में हुई है।
कोमल 24 फरवरी को पेपर देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, तो वह होटल हवेली में मिली। पुलिस के मुताबिक, जब टीम मौके पर पहुंची, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और दोनों के शव बिस्तर पर पड़े थे।

पुलिस को शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हत्या की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। होटल स्टाफ और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर-10 के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।