9 2

घर से पेपर देने गई थी युवती, अब इस हालत में युवक के साथ मिला शव

CRIME गुरुग्राम हरियाणा

गुरुग्राम के एक होटल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाशें बरामद की गईं। दोनों की छाती पर गोली लगी थी, और कमरे के अंदर से 315 बोर की देसी पिस्टल भी मिली है।

घटना मानेसर स्थित होटल हवेली की है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि कमरे नंबर 303 में एक कपल मृत अवस्था में पड़ा है। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय कोमल (गांव शिकोहपुर) और 23 वर्षीय निखिल (गांव लोकरी, पटौदी) के रूप में हुई है।

कोमल 24 फरवरी को पेपर देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, तो वह होटल हवेली में मिली। पुलिस के मुताबिक, जब टीम मौके पर पहुंची, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और दोनों के शव बिस्तर पर पड़े थे।

Whatsapp Channel Join

whatsapp image 2025 02 25 at 15816 pm 1740472240

पुलिस को शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हत्या की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। होटल स्टाफ और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर-10 के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

अन्य खबरें