Haryana CM Naib Saini

दिल्ली की सड़कों पर बैल गाड़ी पर सवार हुए CM Saini, बोले- ‘केजरीवाल जाएगा, बीजेपी आएगी’

दिल्ली देश

दिल्ली में आज हरियाणा के CM Saini ने एक अलग अंदाज में प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने बैल गाड़ी पर बैठकर दिल्ली की सड़कों पर कदम रखा, और दिल्ली की जनता को सीधे संदेश दिया।

उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है – केजरीवाल जाएगा, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी।” साथ ही, उन्होंने यह भी कहा, “दिल्ली में भी अब जलेबी बटेगी!”

यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर छिड़े विवाद के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रमुख चेहरा बन गए हैं। बीजेपी इस मुद्दे को जमकर भुनाने में जुटी है, और सीएम सैनी लगातार दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

6

वोटिंग से 4 दिन पहले, सैनी की 8 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं रखी गई हैं। चुनावी रैलियों में वह लगातार यमुना के प्रदूषण का मुद्दा उठा रहे हैं, और इसके लिए सीधे-सीधे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। प्रचार के दौरान सीएम सैनी बैलगाड़ी पर घड़ा लेकर निकले, जिसमें कथित रूप से यमुना का पानी भरा था। उनके साथ राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा भी मौजूद रहे।

“यमुना में घुसकर दिखाएं केजरीवाल” – सैनी का सीधा हमला

चुनावी मंच से सीएम सैनी ने कहा, “केजरीवाल ने 10 साल पहले दिल्ली की जनता से यमुना को साफ करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत सबके सामने है। इसी यमुना में छठ पूजा भी होती है और गणेश मूर्ति का विसर्जन भी किया जाता है, अगर केजरीवाल को अपनी सफाई पर भरोसा है तो वे खुद यमुना में घुसकर दिखाएं।”

सीएम सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा पर झूठे आरोप लगाकर उसे कलंकित किया है, जिसे प्रदेश कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने वीडियो को एडिट कर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए दुष्प्रचार किया है।

सैनी ने कहा, “मैंने खुद पल्ला घाट से पानी पिया और वजीराबाद के पानी को भी लोगों को दिखाया। पल्ला घाट का पानी एकदम स्वच्छ है, जबकि वजीराबाद के पानी में अमोनिया की मात्रा बहुत ज्यादा है।”

अन्य खबरें


Discover more from City Tehelka

Subscribe to get the latest posts sent to your email.