देश की राजधानी Delhi में AQI ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के आसपास के इलाकों में स्मॉग की परत देखी गई। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भी आज सुबह स्मॉग देखी गई। दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
CPCB की रिपोर्ट के अनुसार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ITO और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 261 दर्ज किया गया, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 304 दर्ज किया गया, जो रविवार को 355 पाया गया।
आनंद विहार में हालात सबसे खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह सात बजे आनंद विहार में AQI 427, रोहिणी में 404 अशोक विहार में 402, मुंडका 392, द्वारका सेक्टर 8 में 385, बवाना 383, आरकेपुरम 380, आईटीओ 358 दर्ज किया गया है।
दिवाली पर रातभर आतिशबाजी दिल्ली को पड़ी भारी
दिवाली के बाद से वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की पतली परत देखी गई। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। राजधानी के अधिकतर क्षेत्रों में AQI 350 के ऊपर दर्ज किया गया, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है।
पटाखों पर लगी रोक का लोगों पर कोई असर नहीं
दीवाली के जश्न के दौरान कई निवासियों ने पटाखों पर लगी रोक को अनदेखा किया। दीवाली समारोहों से परे, सरकार ने 14 अक्टूबर से 1 जनवरी, 2025 तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाया और इसके सख्त अनुपालन के लिए 377 प्रवर्तन टीमें तैनात की गई हैं। लेकिन लोग इस निर्णय का सम्मान नहीं कर रहे हैं, जिससे वायु गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।