दिव्यांश

Fatehabad: 4 वर्षीय बच्चे के ब्लाइंड मर्डर केस में नाबालिग को पकड़ा, पुलिस ने कुछ घंटों में सुलझाई हत्या की गुत्थी

फतेहाबाद

Fatehabad: पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्तअभियान के तहत  थाना सदर रतिया पुलिस ने 4 वर्ष के बच्चे की ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी को कुछ ही घंटों मे सुलझाकर एक नाबालिग को काबू करने मे सफलता हासिल की है। पकड़े गए नाबालिग को उसके परिवार के साथ जूनाइल कोर्ट मे पेश कर बाल सुधार गृह अम्बाला मे भेजा गया है।

उप-पुलिस अधीक्षक रतिया संजय कुमार बिश्नोई ने बताया कि 1 नवंबर को थाना सदर रतिया में सूचना मिली थी कि गांव हडौली में दिव्यांश नाम के एक बच्चे की हत्या कर शव को सुनसान स्थान मकान में तूड़ी के ढेर में छिपाया हुआ है। सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचकर तत्पर्ता से कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता मगांराम पुत्र मक्खन सिंह की शिकायत पर हत्या की संगीन धारा मे प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा करते हुए एसआई ओम प्रकाश, प्रबंधक अफसर थाना सदर रतिया ने बड़ी सूझबूझ से मात्र कुछ ही घंटों मे दिव्यांश की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए गांव हडौली के रहने वाले नाबालिग को उसके परिवार के सदस्यों के सामने शामिल तफ्तीश करने मे सफलता हासिल की है। नाबालिग उक्त जूनाइल कोर्ट मे उसके परिवार के सदस्यों के सामने पेश कर माननीय जुनाईल कोर्ट के आदेशानुसार नाबालिक को बाल सुधार गृह अम्बाला मे भेजा गया है।

अन्य खबरें