TAMMANA BHATIYA

Sanjay Dutt के बाद अब तमन्ना भाटिया भी साइबर सेल के निशाने पर

बॉलीवुड Latest Bollywood News

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी तमन्ना भाटिया मुसीबत में फंस गई है। एक्ट्रेस को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। वहीं Sanjay Dutt के बाद अब एक्ट्रेस तमन्ना का नाम भी अवैध स्ट्रीमिंग मामले में जुड़ गया है। आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी वायाकॉम 18 को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अब इसी मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पेश होना होगा।

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र की साइबर सेल ने समन भेजा है। बता दें कि तमन्ना को महादेव बेटिंग ऐप के सहयोगी ऐप फेयरप्ले के प्रमोशन मामले को लेकर साइबर सेल ने समन भेजा है। अब इस मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पेश होना होगा। महाराष्ट्र साइबर ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में एक्ट्रेस तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

वायाकॉम को करोड़ो का नुकसान

आईपीएल 2024 का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब कोई वेबसाइट पर आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग मामले को लेकर नई अपडेट सामने आई है। अवैध स्ट्रीमिंग का मामला पहले ही दिल्ली के उच्च न्यायालय में चल रहा है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि इस स्ट्रीमिंग की वजह से वायाकॉम को करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ था। इस सिलसिले में अभिनेता Sanjay Dutt को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था। लेकिन देश के बाहर होने के चलते पेश नहीं हुए थे। Sanjay Dutt ने साइबर सेल से अपना बयान दर्ज करने के लिए अगली तारीख और समय देने की मांग थी।

Whatsapp Channel Join

तमन्ना भाटिया का वर्कफ्रंट

इन दिनों तमन्ना भाटिया अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म अरनमनई 4 निखिल अडवाणी की वेदा, नीरज पांडे की ओडेला 2 में नजर आएंगी।

ये भी पढ़िए