July upcoming web siries

July Upcoming Web-Series : जुलाई में ओटीटी पर दस्तक देंगी ये धांसू वेब-सीरीज, लगेगा एक्शन-रोमांस-कॉमेडी का तड़का

बॉलीवुड Web Series Review मनोरंजन

July Upcoming Web-Series : 2023 की तरह ही 2024 भी कई सारी बड़ी वेब सीरीज अपने पीटारे में लिए हुए है। हर एक महीने में इस पिटारे से बढ़िया वेब सीरीज आ रही है जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे है। पहले ही एक वेब सीरीज लोगों के दिलों पर राज कर चुकी है।

वो है रघुबीर यादव की पंचायत 3 और अब इसके बाद बड़े धमाके का साथ आ रही है पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर 3। इस वेब सीरीज ने फैंस को लंबा इंतजार कराया और अब बस 4 दिन के फासले में ही इस सीरीज की स्ट्रीमिंग है। आइये जानते है कि जुलाई के महीने में कौन-सी बढ़िया वेब सीरीज आने जा रही है।

  1. मिर्जापुर 3

ये भारत की ऑरिजनल वेब सीरीज में से एक है और फैन्स के बीच अपने पहले सीजन से ही काफी पॉपुलर रही है। इसका दूसरा सीजन साल 2020 में आया था। अब 4 साल बाद सीरीज का तीसरा सीजन आने जा रहा है। इसमें एक बार फिर से कालीन भैया और गुड्डू भैया के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिलेगी। मिर्जापुर का ट्रेलर आ चुका है। जिसने फैन्स की उत्सुकता भी बढ़ा दी है। अब सीरीज का तीसरा सीजन 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहा है। इस आप प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।

  1. कमांडर करण सक्सेना

टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम रहे गुरमीत चौधरी भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखा रहे है। अब वे एक्शन मोड में नजर आएंगे। 8 जुलाई से उनकी अपकमिंग वेब सीरीज कमांडर करण सक्सेना स्ट्रीम करने लगेगी। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।

  1. शोटाइम

12 जुलाई को वेब सीरीज शोटाइम का फाइनल सीजन आने वाला है। इसमें एक बार फिर से नसीरुद्दीन शा, मौनी रॉय, इमरान हाशिमी, विजय राज और राजीब खंडेलवाल जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इस सीरीज की भी स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी।

4. पिल

12 जुलाई को ही रितेश देशमुख की वेब सीरीज पिल आने जा रही है। इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते है। खास बात ये है कि इस सीरीज के साथ ही रितेश देशमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने जा रहे है। इसके ट्रेलर को फैन्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स पहले ही मिल चुका है।

  1. त्रिभुवन मिश्रा : सीए टॉपर

मानव कौल की ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी स्ट्रीमिंग डेट 18 जुलाई 2024 रखी गई है। सीरीज में मानव जैसे मंझे हुए कलाकारों की फहरिश्त में तिलोत्मा सेन और पंचायत फेम फैसल मलिक-अशोक पाठक भी नजर आएंगे। इस सीरीज का इंतजार भी फैन्स काफी समय से कर रहे है।

Block Title